एंबुलेंस की कमी के कारण कार की छत पर बांध कर पिता के शव को पहुंचाया शमशान घाट।

shmashan-ghat-corona

देश में कोरोना की चपेट के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ मरीजों की बढ़ती तादात तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल सुविधा में कमी। देश के अलग अलग क्षेत्रों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है।

ऐसे समय में आगरा के बृज क्षेत्र से दुखद मामला सामने आया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में खौफ तो बढ़ ही रहा है। साथ ही कई तरह से लोगों को दुख झेलने पड़ रहे हैं। परीजन के शव को मोक्षधाम पहुंचाने के लिए भी लोगों को घंटों इतंजार करना पड़ रहा है। इसका कारण है समय पर एंबुलेंस सेवा का न मिल पाना। दरअसल एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण बेटे ने अपने बाप को शमशान भूमी पहुंचाने के लिए उठाया बड़ा दुखद कदम। अपने पिता के शव को कार की छत पर बांध कर पहुंचा मोक्षधाम।

बेटा जब अपने पिता के शव को कार की छत पर बांध कर शमशान घाट पहुंचा तो, यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। इसके कुछ घंटे बाद बेटे ने अपने पिता का दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। जानकारी के लिए बता दें, आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 600 तक पहुंच चुकी हैं। इन अकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। जबकि 30 से ज्यादा मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना माहामारी के कारण स्तिथि काफी नाजुक बनी हुई है। लेकीन इतनी गंभीर परिस्थिति में भी राजनेता अपनी राजनीति खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

कोरोना महामारी के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राम गोपाल बाघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बयां दिया कि, बीजेपी सरकार कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महमारी को रोकने में नाकामयाब हुई। भाजपा अपनी गलतियों को छुपाने के लिऐ पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रही है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पतालों में बेड की कमी, वेंटीलेटर की कमी, ऑक्सिजन की कमी साफ दिखाई दे रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता विजय उपाध्याय ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा। उनका कहना है कोरोना से डरें नहीं, बल्कि बचाव करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क का उपयोग और सेनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखें। डबल्यूएचओ द्वारा निर्देशित की गई जरूरी गाइडलाइंस का अवश्य पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here