सारा अली खान ने मीडिया को किया इग्नोर, शूटिंग कर लौटी थी मुंबई।

sara-ali-khan-at-mumbai-airport

सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड की बहुत सी मशहूर अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है। उन्हीं में से एक नाम सारा अली खान का भी था। 

सुशांत केस में जब ड्रग्स मामले का खुलासा हुआ, तब एनसीबी द्वारा कई मशहूर अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह समेत सारा अली खान और भी कई बड़े हस्तियों का नाम शामिल था। एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद रिया चक्रबर्ती समेत 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि बाद में 5 लोगों को रिहा कर दिया गया था। 

हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विरल भयानी द्वारा उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से सारा अली खान मीडिया को इग्नोर करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में सारा अली खान ने मास्क और फेस शील्ड लगाया है।

यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। सारा के फैंस इस वीडियो को देख काफी कॉमेंट्स कर रहे हैं, अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साथ ही बढ़ चढ़ कर शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद चेन्नई से मुंबई लौटी थी। 

अपनी आगामी फिल्म “कूली नंबर 1” की शूटिंग के लिए सारा अली खान चेन्नई गई हुई थी। इस फिल्म में सारा अली खान के साथी मुख्य कलाकार वरुण धवन होंगे। यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सारा अली खान सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म “अतरंगी” में  नज़र आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here