“निवार” चक्रवाती तूफान ने दी तमिलनाडु में दस्तक, तकरीबन 13 जिलों को किया गया पूरी तरह से बंद।

nivar-cyclon-in-tamil-nadu

चक्रवाती तूफान “निवार” की बहुत तेज़ी से तमिलनाडु और पुडुचेरी तक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि यह चक्रवात बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। फिलहाल इस चक्रवात के तमिलनाडु के ममल्लापुरम और पुडुचेरी के कराईकल के बीच बुधवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई थी। जो कि लगभग 56 किलो मीटर की दूरी पर है। 

चक्रवाती तूफान “निवार” की खबर से तमिलनाडु सरकार और एनडीआरएफ फोर्स पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है। इसी के साथ पूरे इलाके में अनावश्यक घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। किसी भी तरह के घटना से निपटने में लिए एनडीआरएफ फोर्स, केंद्रीय एजेंसियों के कमर्चारियों, आपदा मोर्चा के कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। आपको बता दें एनडीआरएफ टीम ने चक्रवात का मुआयना करते हुए बताया की चक्रवात की रफ्तार तीव्र होती दिख रही है। निवार की रफ्तार लगभग 120 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 

चक्रवात से बचाव के लिए कई उपाय किए गए हैं लगभग 1300 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। तकरीबन 25 हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई रेल यात्रा को भी बंद कर दिया गया है। 

चक्रवात की स्तिथि देखते हुए पुडुचेरी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस आदेश को मंगलवार की रात 9 बजे से लागू किया गया है और यह आदेश गुरुवार को शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा पुडुचेरी सरकार का कहना है की हम चक्रवात की स्तिथि से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। 

चेन्नई में भी चक्रवात का असर देखने को मिला है, मंगलवार से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। इससे बचाव के लिए बिजली काट दी गई है। 

पुडुचेरी ओर तमिलनाडु में 26 नवंबर 2020 को होने वाली यूजीसी – नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई है। चक्रवात का खतरा टल जाने के बाद इसकी अगली तारीख तय की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिल और अंग्रेज़ी में ट्वीट कर के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नारायणस्वामी से इस आपदा की घड़ी का हवाला लिया और इस मुशिकल घड़ी में अपना सहयोग बताया।इसके अलावा तमिलनाडु और पुडुचेरी के तमाम वासियों की अच्छी सेहत की प्राथना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here