दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) की कड़ी चेतावनी तथा अथक प्रयास के बाद भी यात्री कोविड-19 गाइड लाइंस का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है। यात्री सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का पालन नहीं कर रहे है। ब्लू लाइन व यलो लाइन समेत सभी लाइन में देखा जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से मेट्र्रो परिसर के अंदर सभी तरह के एहतियात बरतने के निर्देश हैं। इसकी निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती भी की गई हैं, लेकिन त्योहारों के दौरान ढील बरतने से एक बार फिर यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें: पत्नी आत्महत्या का दावा कर करती थी पति को ब्लैकमेल, अंत में तंग आकर पति ने दिया तलाक।
सोमवार को येलो लाइन पर राजीव चौक के पास मेट्रो कोच के अंदर न तो खड़े यात्री और न ही बैठने में भी सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। नियमों की अनदेखी करने वाले खुद में इतने मशगूल दिखे। पिछले कुछ दिनों से मेट्रो में संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई कम होने की वजह से भी अनदेखी का सिलसिला फिर बढऩे लगा है। डीएमआरसी के मुताबिक यात्रियों पर नजर रखी जा रही है, बावजूद इसके यात्रियों को भी और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। अगर, कोई भी ऐसा मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाती है। मालुम हो कि डीएमआरसी के निदेश ने सभी यात्रियों से कोविड गाइड लाइन के नियमों का कडाई से पालन करने का आग्रह किया है वहीं पीक अवर्स में लोगों को वैकल्पिक यात्रा समय की भी सलाह दी है।
Sir job chaheye