पत्नी आत्महत्या का दावा कर करती थी पति को ब्लैकमेल, अंत में तंग आकर पति ने दिया तलाक।

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक मामला सामने आया है। जिसमे पति ने अपनी पत्नी को मजबूरी में तलाक दिया। पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसको बार-बार ब्लैकमेल किया करती थी। अंत में जब उसने आत्महत्या करने की कोशिश कर पति को ब्लैकमेल किया तब उसने तलाक देना का फैसला किया।

घटना की खबर तब आयी जब पति ने अपनी पत्नी द्वारा बार-बार ब्लैकमेल किए जाने पर कुटुंब न्यायालय में तलाक की अपील की। न्यायालय में सुनवाई के दौरान पूरी बात सामने आई। पति ने बताया कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती बढ़ती चली गई। दोनों ने घरवालों कि रजामंदी से आपस में साल 2014 में शादी कर ली। शुरुआत में तो सब ठीक ही चल रहा था। धीरे-धीरे पत्नी ने अपने पति को बात-बात पर इमोशनली ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पत्नी की इस हरकत से पति बहुत परेशान हो गया था। आखिर में पत्नी अपने पति को ब्लैकमेल करने के लिए अपने घर की बालकनी से कूद गई। हालांकि वह पहली मंजिल पर जाके अटक गई थी, जिसके बाद उसके पति और सास ने उसे बचा लिया।

इस घटना के बाद पति ने बिना देर किए कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी दर्ज की। इस अपील को न्यायालय द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है। हालांकि पत्नी ने कोर्ट में अपनी गलती स्वीकार करली और पति से माफी भी मांगी। लेकिन पति ने इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं लड़की के पिता भी अपनी बेटी की इस हरकत से परेशान थे। उन्होंने भी अपनी बेटी को गलत ठहराते हुए अपने दामाद का साथ दिया। 

जानकारी के अनुसार बता दें पति-पत्नी की एक छोटी बेटी भी है। पत्नी द्वारा बेटी को भी कई बार मारा पीटा जाता था। हालांकि अभी इस केस की दूसरी काउंसलिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here