दिल्ली में जुलाई तक नहीं खोले जाएंगे स्कूल, नर्सरी में एडमिशन की प्रकिया में किए जाएंगे बदलाव।

schools-will-not-be-open-in-delhi-till-july

पूरा देश पिछले 10 महीने से कोरोना वायरस का कहर झेल रहा है। 9 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि दिल्ली की सरकार ने स्कूल खोलने के विषय में इस बीच विचार भी किया था। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए स्कूल और बाकी शैक्षणिक संस्थान को बंद रखना ही उचित समझा गया। हाल ही में खबर आई है कि आने वाली जूलाई तक स्कूल खुलने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में 2021 सत्र में होने वाले नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया रद्द होने की संभावना जताई जा रही है।

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, कोरोना वायरस की वैक्सीन टीकाकरण प्रक्रिया फरवरी महीने तक शुरू हो जाएगी। लेकिन हम जल्दबाजी में स्कूल खोलने का फैसला नहीं ले सकते हैं। फिलहाल जूलाई तक स्कूल खोलने की संभावना काफी कम है। इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने बोला, अभी हमें इस विषय पर भी ध्यान देना है कि बच्चों की फाइनल परीक्षा का आयोजन ठीक तरीके से किया जाए ताकि टीचर्स और विद्यार्थियों की सेहत के पर कोई नुक्सान ना हो सके।

आपको बता दें, मनीष सिसोदिया ने कहा कि, जूलाई तक स्कूल न खोलने का आदेश सभी प्राइवेट स्कूलों में भेज दिया जाएगा। ऐसे में सवाल यह है कि 2021-2022 सत्र में नर्सरी में होने वाले एडमिशन प्रक्रिया को रद्द किया जाएगा तो बच्चों का दाखिला कब और कैसे होगा? मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें, सरकार अब दो बार में नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में हैं। आपको बता दें, इन दो बैच मे से एक बैच नर्सरी में होगा और दूसरा बैच किंडरगार्टन होगा। मार्च 2020 से राजधानी दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। बाद में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण का तरीका अपनाया गया। सरकार का कहना है कि अभी हम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया को महत्वपूर्ण माना जाता है। सरकार द्वारा हर साल नर्सरी में एडमिशन की प्रकिया के निर्देश सभी स्कूलों में नवंबर महीने तक दे दिये जाते है। लेकिन अभी तक इस विषय में कोई जानकारी स्कूल परिसर को नहीं मिली है। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि, इस साल स्कूलों मै नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया या तो रद्द होंगी या फिर लेट से शुरू की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here