उत्तर प्रदेश UPTET 2021 ऑनलाइन फॉर्म

uttar-pradesh-uptet-2021

एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट UPTET 2021 के लिए प्राथमिक और जूनियर स्तर की परीक्षा जुलाई 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए किया आमंत्रित।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

अधिसूचना जारी: 11/05/2021
आवेदन शुरू: 18/05/2021
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 01/06/2021
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 02/06/2021
कम्पलीट फॉर्म अंतिम तिथि: 03/06/2021
परीक्षा तिथि: 25/07/2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 14/07/2021
उत्तर कुंजी उपलब्ध: 02/08/2021
परिणाम घोषित: 20/08/2021

आवेदन शुल्क:

पेपर I के लिए:
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 600 रुपए
एससी / एसटी: 400 रुपए
PH (दिव्यांग): 100 रुपए
दोनों पेपर के लिए (जूनियर /प्राइमरी):
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1200 रुपए
एससी / एसटी: 800 रुपए
PH (दिव्यांग): 200 रुपए

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से एसबीआई की किसी भी शाखा में करें।

एलिजिबिलिटी:

प्राइमरी लेवल:

किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री उत्तीर्ण / प्रकट DELED (फाइनल ईयर) परीक्षा और 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री / किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ बी.एड डिग्री (उत्तीर्ण / प्रकट)
4 वर्ष B.ElEd के साथ 50% अंको के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट
बीटीसी उर्दू / विशेष डिग्री के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
अधिक जानकारी पढ़ें अधिसूचना।

जूनियर लेवल;

B.Ed / B.Ed विशेष परीक्षा उत्तीर्ण / अंतिम वर्ष (अंतिम वर्ष) के साथ 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री / मास्टर डिग्री
या बीटीसी ट्रेनिंग के साथ स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री 2 वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण या 50% अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट की परीक्षा और 4 वर्षीय
कोर्स या 50% अंकों के साथ 10 + 2 इंटर की परीक्षा और बी.एससी एड परीक्षा उत्तीर्ण
अधिक जानकारी पढ़ें अधिसूचना।

जो उम्मीदवार इच्छुक हैं वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी और पूर्ण अधिसूचना निचे दिए गये लिंक पर पढ़ सकते हैं:

https://updeled.gov.in/

ऑफिसियल वेबसाइट के लिये निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे:

https://updeled.gov.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here