मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा भर्ती 2020-2021 के लिए हाल ही में ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए किया आमंत्रित।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
अधिसूचना जारी: 28/12/2020
आवेदन शुरू: 11/01/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/02/2021
परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 10/02/2021
सुधार की अंतिम तिथि: 12/02/2021
परीक्षा तिथि: 11/04/2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध: मार्च 2021
आवेदन शुल्क:
सामान्य / अन्य राज्य: 540 रुपए
एमपी रिजर्व श्रेणी: 290 रुपए
पोर्टल शुल्क शामिल: 40 रुपए
परीक्षा शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर नकद से करे या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।
आयु सीमा 01/01/2021 तक:
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
आयु में अतिरिक्त छूट नियमानुसार।
रिक्ति का विवरण:
राज्य सेवा एसएसई 2020: 235 पद
एलिजिबिलिटी: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
राज्य वन सेवा एसएफएस 2020: 111 पद
एलिजिबिलिटी: इंजीनियरिंग / विज्ञान में स्नातक की डिग्री,अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें
जो उम्मीदवार भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी और पूर्ण अधिसूचना निचे दिए गये लिंक पर पढ़ सकते हैं:
राज्य सेवा परीक्षा:
http://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/Advertisement_SSE_2020_28.12.2020.pdf
राज्य वन सेवा परीक्षा:
http://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/Advertisement_SFS_2020_28.12.2020.pdf
ऑफिसियल वेबसाइट के लिये निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे:
आवेदन सीमा में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे:
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2020/PFS20/Declaration.aspx
10th+ 12th+B.sc Diploma