Nokia C3 भारत में लॉन्च, एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ।

nokia c3

भारत में Nokia C3 लॉन्च हो चुका है। यह स्मार्टफोन किफायिती बजट है और इसकी कीमत मात्र 7,499 से शुरू है। साथ ही एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी है।

Nokia C3 के दो वेरिएंट हैं। पहले वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरी तरफ इसके दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन बहुत ही रीजनेबल कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि Nokia C3 को 17 सितंबर से बेचे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि इस स्मार्टफोन की फ्री बुकिंग नोकिया की वेबसाइट पर 10 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी। नोकिया C3 दो कलर में उपलब्ध होंगे। आपके पास दो ऑप्शन्स होंगे, स्यान कलर और सैंड कलर। इस स्मार्टफोन की खास बात ये होगी कि, आपको यह एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ दिया जाएगा। 

आइए आपको Nokia C3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताएं।

इस स्मार्टफोन में आपको 5.99 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। आईपीएस पैनल का यूज किया गया है। इसके साथ ही ऑक्टाकोर unisoc प्रोसेसर भी दिया गया है।

इसके कैमरे कि बात करें तो, इसमें सिंगल रियर कैमरा है 8 मेगापिक्सल का और अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इसमें ये फीचर भी आपको मिलेगा। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia C3 में आपको एक बटन, डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट के लिए दिया है। इसके अलावा इसमें आपको रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

इसकी कनेक्टिटिविटी के लिए आपको 4G LTE के साथ माइक्रो यूएसबी, एफएम, जीपीएस, हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Nokia C3 के बैटरी की बात करें तो, इसकी बैटरी 3,040mAh की है। आपको बता दें कि, कंपनी द्वारा ये दावा किया गया है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 48 घंटे से ज़्यादा तक का टॉकटाइम दे सकता है। इसके अलावा स्टैंडबाय के लिए कंपनी द्वारा कहा गया है कि यह तकरीबन 16.5 दिन तक भी रह सकता है।

इन तमाम फीचर्स के साथ HMD Global ने भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है।