अमिताभ बच्चन ने बताया जीवन का कड़वा सच, “संघर्ष के समय कोई साथ नहीं आता” सोशल मीडिया पर किया साझा।

Amitabh Bacchan bigb

बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की अपनी अलग ही पहचान है। सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नज़र आते हैं अमिताभ बच्चन। 

हाल ही में अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक, ऐश्वर्या और अराध्या बच्चन को कोरोना हो गया था। इनका इलाज मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में चल रहा था। फिलहाल ये सभी ठीक हो कर घर आ चुके हैं। बता दें कि अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले इन अभिनेता ने कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर साझा की थी।

आपको बता दें कि इतना ही नहीं मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर पिक्चर्स, कविताएं, अपने विचार अपने फैंस और प्रियजनों के साथ शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए ब्लॉग भी लिखते हैं। आपको बता दें अमिताभ बच्चन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपनी नई पोस्ट के जरिए जिंदगी से जुड़े कड़वे सच को बयां किया है। इस पोस्ट के बाद उनके  बहुत से फॉलोवर्स ने इस पोस्ट को लाइक किया कॉमेंट किया साथ ही इस पोस्ट को वायरल भी कर रहे हैं। बता दें कि उन्होने अपने ट्वीट में लिखा, “जीवन का कड़वा सच……..संघर्ष के समय कोई नजदीक नहीं आता, और……सफलता के बाद किसी को आमंत्रित नहीं करना पड़ता !


इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, “अहंकार” और “संस्कार” में फर्क है “अहंकार” दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है,“संस्कार” स्वयं झुककर खुश होता है..! अपनी इस पोस्ट से उन्होंने जीवन में अहंकार और संस्कार का फर्क बताया है। उनकी ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।


अमिताभ बच्चन अपने काम के साथ साथ अपने विचारों के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पे उनके फैंस फॉलोवर्स भी काफी ज़्यादा हैं।