पूरे एक साल से पूरे विश्व भर में तबाही मचा देने वाला कोरोना वायरस लाखों लोगों की ज़िंदगी खत्म कर चुका है तथा हजारों लोगों को कई अन्य परेशानियां में डाल चुका है। जैसे आर्थिक, मानसिक तथा शारीरिक परेशानी। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां शादी के कुछ 10 दिन ही हुए थे और इस वायरस की वजह से दूल्हे की मौत हो गई।
मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है, यहां एक ही परिवार में दूल्हा-दुल्हन समेत नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दूल्हे की मौत 4 दिसंबर हुई थी। जांच के मुताबिक दूल्हे को बहुत तेज़ बुखार था और सांस लेने में भी काफी कठिनाई हो रही थी। लेकिन दूल्हे का कोरोना टेस्ट नहीं करवाया गया था। गौरतलब है कि, दूल्हे की मौत के बाद कोरोना होने की शंका पर घर के बाकी सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया। जिसमें दुल्हन भी कोरोना वायरस से संक्रमित थी। साथ ही परिवार के नौ और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि सभी लोगों का इलाज चल रहा है।
फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीत कुलश्रेष्ठ ने जानकारी दी कि, इनकी शादी 25 नवंबर को हुई थी। शादी के बाद से ही दूल्हे की तबीयत खस्ता रहने लगी और 4 दिसंबर को दूल्हे की मौत हो गई। ऐसी स्तिथि में बाकी घर वालों का कोविड – 19 टेस्ट करवाने पर दुल्हन ओर सास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही अन्य रिश्तेदार भी इस संख्या में शामिल है। एक ही परिवार से 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि सभी का इलाज चल रहा है।
डॉ नीता कुलश्रेष्ठ से बातचीत के दौरान पता चला कि इलाके में अब तक 3500 से ज़्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं जिनमें से तकरीबन 60 लोगों की मौत हो चुकी हैं। तकरीबन 170 अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।