एनसीबी ने किया रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में लगातार 3 दिन की पूछताछ के बाद लिया गया एक्शन।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के लगभग 84 दिन बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लिया फैसला। ड्रग्स मामले कि पूछताछ एनसीबी द्वारा 3 दिन तक चली। तीन दिनों में लगभग 20 घंटे रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई थी।

ड्रग्स मामले की जांच के दौरान एनसीबी ने मंगलवार को लिया बड़ा फैसला। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया, जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। आपको बता दें कि, रिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी की जाएगी और रिमांड में लेने की मांग भी की जाएगी। इसके अलावा ड्रग्स मामले के दूसरे आरोपियों, रिया के भाई शोविक, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी पेशी की जाएगी।

आपको बता दें रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने लगातार तीन दिन पूछताछ की है। हालांकि रिया ने ड्रग्स मामले में अपने ड्रग्स लेने की बात नहीं मानी है। लेकिन ड्रिंक्स और स्मोकिंग करने की बात कुबूल की है। रिया का कहना है उन्होंने जो भी कुछ किया वो सब सुशांत सिंह राजपूत के लिए किया।

जानकारी के अनुसार बता दें, रिया के वकील का कहना है कि तीन जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे इस तरह से इसीलिए पड़ी हुई हैं क्योंकि वें एक ड्रग्स एडिक्ट इंसान से प्यार करती थी। रिया के वकील का कहना है, सुशांत ड्रग्स एडिक्टेड थे। वे कई सालों से मानसिक रूप से परेशान थे और उनकी मौत प्रतिबंधित दवाइयां खाने की वजह से हुई है। हालांकि रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके कहा “भगवान हमारे साथ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here