तीन पहियों वाला स्कूटर, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो।

Peugeot Metropolis

तीन पहियों के स्कूटर का स्पेस वैश्विक बाजारों में बहुत छोटा है। लेकिन इसकी प्रतिस्पर्द्धा काफी अच्छी है। प्युजो मोटरसाइकिल पिछले कुछ समय से इस स्पेस के लिए अपना काम कर रहे थे। अब इसने मेट्रोपोलिस को यामाहा ट्राइसिटी 300 के मुकाबले खड़ा कर दिया है।

आइए बात करते हैं, हाल ही में पेरिस में प्यूजो मोटरसाइकल (Peugeot Motorcycles) द्वारा मेट्रोपोलिस मैक्सी स्कूटर (Metropolis maxi scooter) लॉन्च किया गया है। प्यूजो मोटरसाइकल महिंद्रा राइज की ही एक कंपनी है। मेट्रोपोलिस मैक्सी स्कूटर लॉन्च के साथ ही आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।

मेट्रोपोलिस मैक्सी स्कूटर के फीचर्स

मेट्रोपोलिस मैक्सी स्कूटर एक तीन पहिया वाहन है। यह शहरी आवागमन के ऑप्शन के अनुसार अपनी जगह तलाश कर रहा है। यह दिखने में भी काफी अलग है। इसमें 339cc फोर-स्ट्रोक, लिक्वड कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है। यह इंजन 35hp का पॉवर और 38nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस स्कूटर का वजन लगभग 256 किलोग्राम है, इसके पहिए 12 इंच के हैं। साथ ही स्कूटर के सुरक्षा के लिए ABS स्टैंडर्ड फीचर भी मिलता है।

हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिली है कि मेट्रोपोलिस मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च होगा या नहीं। फिलहाल यह प्यूजो मोटरसाइकल द्वारा फ्रांस में लॉन्च कर दिया गया है। आनंद महिंद्रा मेट्रोपोलिस स्कूटर को लेकर काफी उत्साहित है। प्यूजो मोटरसाइकल में महिंद्रा की एक बड़ी हिस्सेदारी थी। जिसे 2019 में महिंद्रा ने पूरी तरह से खरीद लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here