ट्रेडमैन मेट INET अधिसूचना 2021 के विभिन्न पद के लिए भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2021
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन शुरू: 22/02/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/03/2021 शाम 05 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 07/03/2021
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
आवेदन शुल्क:
सामान्य / ओबीसी: 225 रुपए
एससी / एसटी: 0 रुपए
सभी श्रेणी महिला: 0 रुपए
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
रिक्ति का विवरण:
भारतीय नौसेना में ट्रेडमैन: 1159 पद
आयु सीमा:
07/03/2021 पर 18-25 वर्ष
एलिजिबिलिटी:
हाई स्कूल कक्षा 10 परीक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई प्रमाण पत्र।
जो उम्मीदवार भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी और पूर्ण अधिसूचना निचे दिए गये लिंक पर पढ़ सकते हैं:
https://drive.google.com/file/d/1xIi2arjmyBCaYyKc9Sk9FoLT_Jf0E2RW/view
ऑफिसियल वेबसाइट के लिये निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे:
https://www.joinindiannavy.gov.in/
आवेदन सीमा में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे:
https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/account/state