10 जून से दिल्ली में शराब की बिक्री पर नहीं लगेगा विशेष कोरोना शुल्क, शराब होगी सस्ती।

wine-shop-delhi

10 जून से दिल्ली में शराब की बिक्री पर नहीं लगेगा विशेष कोरोना शुल्क, शराब होगी सस्ती।

दिल्ली में 4 मई को जब शराब के ठेके खोले गए थे तब चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल फ़ैल गया था और शराब खरीदने के लिए हज़ारो की संख्या में लोग घर से बाहर निकल आये थे, लोगों की कई किलोमीटर लम्बी लाईने लग गयी थी और हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, कुछ जगहों पर तो स्थिति इतनी बिगड़ गयी थी की पुलिस को लाठी चार्ज तक करनी पड़ी थी। स्थिति को काबू करने और भीड़ को काम करने के लिए दिल्ली सरकार ने 5 मई से शराब के 70% बढ़ाते हुए विशेष कोरोना शुल्क लगा दिया था।

दिल्ली सरकार ने 10 जून से शराब पर लगाए गए 70% विशेष कोरोना शुल्क को हटाने का फैसला किया है। साथ ही शराब पर लगने वाले वैट को 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के इस कदम से दिल्ली में बिकने वाली शराब के दामों में काफी कमी आएगी किन्तु वैट में की गयी वृद्धि के कारण दाम 4 मई से पहले के दामों से अभी भी अधिक ही रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here