अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन कि रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया कि रेस्त्रां में खाना खाने वाले लोगों में कोरोना संक्रमित होने की संभावना दोगुनी ज़्यादा बढ़ जाती है।
हालांकि की 30 सितंबर से 25 फीसदी लोगों के सिटिंग व्यस्वस्था के साथ इंडोर रेस्त्रां में खाना खाने की इजाज़त दी गई है। वहीं दूसरी तरफ फ्लोरिडा के बार में 50 फीसदी लोगों के साथ सोमवार से खोले जा रहे हैं। सीडीसी द्वारा की गई जांच में यह पाया गया है कि, बस में यात्रा करने वाले, जिम जाने वाले, ऑफिस जाने वाले लोगों के मुकाबले में रेस्त्रां में खाना खाने से संक्रमण का खतरा ज़्यादा है। सीडीसी ने लगभग 300 से ज़्यादा लोगों पर यह स्टडी की है।
इस स्टडी के अनुसार रेस्त्रां जाने वाले तकरीबन 40 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि सिर्फ 17 फीसदी लोग ही नेगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बीते 14 दिनों बार और कैफे जाने वाले लगभग 65 से ज़्यादा फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अब जरूरी शर्तों को ध्यान में रखते हुए रेस्त्रां को खोलने की इजाजत दी जा चुकी है।
आपको बता दें, अमेरिका में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 65 लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं लगभग 1 लाख 95 हज़ार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।