घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर पाएं चीटियों से छुटकारा

ants-in-houses

क्या आप भी चीटियों से परेशान हैं। क्या आपके घर में भी चीटियों ने अपना घर बसा लिया है। आप कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर पा सकते हैं चीटियों से छुटकारा।

आईए आपको बताते है चीटियों को भगाने के उपाय:-

1. चाक ( chalk): अपने घर में जहां भी चीटियों का बिल हो या जहां से वे प्रवेश करती हों वहां चाक से घेरा बनाए। चाक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो कि चीटियों को घर से दूर रखने में मदद करता है। हालांकि यह बात पूरी तरह से पता नहीं चल पाई है कि चाक से चीटियां दूर क्यों भाग जाती हैं। लेकिन चीटियों को दूर करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है।

2. संतरे: चीटियों को भगाने में संतरे काफी असरदार साबित होते हैं। एक कप गर्म पानी में संतरे के छिलके को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चीटियों के एंट्री प्वाइंट पर लगाएं या किचेन में जहां भी आपको लगता हो कि यहां से चीटियां अंदर घुस सकती हैं, वहां चारों तरफ से लगाएं और फिर बाद में पोंछ दें। ऐसा करने से चीटियां तो भगेंगी ही साथ ही चीटियों को आने से भी रोकने का काम करेगा।

3. दालचीनी: दालचीनी सबसे बेहतरीन चीटी निवारक नुस्खा है। दालचीनी को अपने घर के द्वार पर जहां से चींटी अंदर प्रवेश करती हो वहां रखें। यह चीटियों को घर से दूर रखने में मदद करता है। ऐसा कहा जाता है कि दालचीनी एक प्राकृतिक दवा की तरह काम करती है। चीटियों को तेज गंध वाली चीजें बर्दास्त नहीं कर सकती है। इसीलिए चीटियां दालचीनी से गंध से दूर भाग जाती हैं।

4. सफेद सिरका: चीटियां सफेद सिरके की महक बर्दास्त नहीं पाती हैं। बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी का घोल तैयार कर लें उसमें कुछ बूंदे तेल की डालें और चीटियों के एंट्री प्वाइंट पर लगाए चींटियां भाग जाएंगी। 

5. नमक: चीटियों को भगाने के लिए नमक सबसे सस्ता और बेहतर उपाय है। नमक को चीटियों के एंट्री प्वाइंट के आस पास छेड़क दें, चींटी खुद ही भाग जाएगी। पानी गर्म करें उसमें भारी मात्रा में नमक मिलाए इसके बाद नमक वाले पानी को बोतल में भरें और चीटियों के स्थान पर स्प्रे कीजिए। चींटी आपका घर छोड़कर भाग जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here