कोरोना से मुक्ति, इजरायल बना पहला देश, किया महामारी मुक्त होने का ऐलान।

देश भर में जहां लोग कोरोना महामारी से पिछले साल से जूझ रहे हैं। वहीं पर इजरायल ऐसा पहला देश बन गया जिसने कोरोना महामारी से मुक्त होने का ऐलान के दिया है। 

इजरायल द्वारा सामूहिक टिकाकरण की रफ्तार बढ़ाकर, कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा ली है। इसी के साथ कोरोना से बचाव के लिए जो भी नियम लागू किए गए थे उन प्रतिबंधों को भी कम किया जा रहा है। 

इजरायल में स्कूल और बाकी शैक्षणिक संस्थानों को खोल दिया गया है। बच्चे एक बार फिर स्कूल की और लौट रहे हैं। अपनी आर्थिक व्यवस्था को पहले जैसा करने के लिए कदम उठा लिए गए हैं। इसी के साथ इजरायल में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को पहनने की बाध्यता को हटा दिया गया है। हालांकि अगर कोई बडी सभा या बहुत ज्यादा भीड़ वाला इलाका है तो वहां मास्क लगाना जरूरी होगा। 

दुनियाभर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य जोरों से जारी है। वहीं दुसरी तरफ इजरायल ने अपने देश में बहुत तेजी से वैक्सीनेशन का काम किया और अपने देश को कोरोना मुक्त कर लिया है। बता दें कि, इजरायल ने वैक्सीनेशन अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। 

इतना ही नहीं इजरायल ने पर्यटकों के प्रवेश की भी अनुमति दे दी है। हालांकि यह विदेशी पर्यटक मई महीने से ही प्रवेश कर पायेंगे। विदेशी पर्यटकों का भी टीकाकरण किए जाने की बात कही गई है।

जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल माहामारी के शुरुआती दौर में इजरायल देश में कोरोना संक्रमण के लगभग 8,35,000 केस पाए गए थे। जिनमें से तकरीबन 6000 से ज्यादा लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई थी। इजरायल में मौजूद लगभग 9.3 मिलियन नागरिकों में से 53% प्रतिशत लोगों को बायोएनटेक / फाइजर वैक्साइन के डोज दिए गए हैं। 

टीकाकरण अभियान में तेजी दिखाकर इजरायल ने देश में कोरोना संक्रमण को लगभग खत्म ही कर दिया है। दिसंबर 2020 से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था। जिसके बाद संक्रमण के गंभीर मामलों और मरीजों की मौत आंकड़ों में देखने को मिली है। इसके बाद इजरायल ने अपनी आर्थिक स्थिति को पहले की तरह दुरुस्त करने के लिए अर्थव्यस्था को पूरी तरह खोलने की मंजूरी दे दी है। हालांकि गाजा और वेस्ट बैंक में टीकाकरण की गति काफी धीरे है। इसके लिए सरकार पर कई तरह की टिप्प्णी भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here