कोविड अस्पताल में लगी आग, 3 लोगों की मौत।

कोरोना का खतरा झेल रहे लोगों पर एक और मुसीबत पहुंची। नागपुर के कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग। पूरे हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल।

नागपुर के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से पूरे हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आग के इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर शोक प्रर्दशन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख। 

कोविड अस्पताल में आग लगने की खबर से अस्पताल में मौजूद सभी लोग काफी परेशान दिखे। हालांकि बिना देरी किए सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। लेकिन इस अफरा तफरी के माहौल में आईसीयू की भीषण आग ने चार लोगों की जान ले ली। 

उक्त घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही पुलिस आधिकारी भी मौके पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के कहे अनुसार अस्पताल से लगभग 26 की संख्या में मरीजों को निकाला गया और दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी के लिए बता दें, आईसीयू वार्ड में लगी आग में एक महिला के साथ अन्य तीन और लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 

हालांकि अब तक आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि आग एसी में से निकलते हुए देखा गया था।

इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट के जरिय अपना दुख जाहिर करते हुए कहा, “नागपुर कोविड अस्पताल में लगी आग का बहुत दुख है। मृतकों के परिवार के साथ मेरी सांत्वना है। साथ ही मेरी कामना है कि जल्द ही घायल स्वस्थ हो जाएं।” इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर ट्विटर के जरिय दुख प्रकट किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पोस्ट कर शोक जताया। 

कोरोना संक्रमण की बात करें तो, नागपुर में पिछले 24 घंटे में 6,500 के लगभग नए केस आ चुके हैं। जबकि 2150 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 65 लोगों की मौत हो चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here