दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, सोमवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू।

Delhi-University-released-the-first-cutt-off-list-2020

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम की पहली कटऑफ शनिवार को जारी कर दी गई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 70 हज़ार सीटों के लिए दाखिला होगा। पहली कटऑफ की लिस्ट 99 फीसदी के पार पहुंची हैं। लेडी श्री राम कॉलेज में ऑनर्स कोर्स के लिए कट ऑफ 100 फीसदी गई है। इसके अलावा श्री राम कॉलेज में इकोनॉमिक्स के लिए कट ऑफ 99 फीसदी और बी कॉम के लिए 99.5 फीसदी तक कट ऑफ गई है।

हंसराज कॉलेज में बीकॉम के लिए कट ऑफ 99.25% है। इकोनॉमिक्स की कटऑफ 98.75% तक गई है। बाकी कई ऑनर्स कोर्स के लिए भी कटऑफ 99 फीसदी तक गई है। इसी के साथ सोमवार से दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए एडमिशन का सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होंगी। 

पिछले साल तक एडमिशन के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कॉलेज जाना पड़ता था। लेकिन अब यह नियम बदल कर ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। छात्रों को रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन करवाना होगा। एडमिशन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों का एक सेट तैयार किया गया है। जिसको देख कर छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद मिलेगी। 

जाने एडमिशन प्रोसेस के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स की आपको जरूरत पड़ेगी।

10 वीं कक्षा की मार्कशीट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, SC/ST/OBC/EWS आदि सर्टिफिकेट (अगर आप किसी कैटेगरी में आते हैं तो)

इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए फीस भी ऑनलाइन जमा की जाएगी। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। बता दें कि नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई 18 नवंबर से शुरू करने का तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here