सोशल मीडिया पर “इडली” को लेकर छिड़ी जंग, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी दिया जवाब।

battle-over-idli-broke-out-on-social-media

ब्रिटेन के एक प्रोफेसर द्वारा इडली को सबसे बोरिंग खाना बताए जाने पर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। प्रोफेसर के इस बयान पर कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के बयान से हमारी सभ्यता और संस्कृति का अपमान किया गया है। 

हालांकि यह माजरा सोशल मीडिया से ही शुरू हुआ था। ट्विटर पर एक सवाल किया गया था कि, ऐसा कौन सा व्यंजन है जिसके बारे में आप यह सोचते हैं कि कोई कैसे इसे पसंद कर सकता है। इसके जवाब में ब्रिटेन के प्रोफेसर और भारत ब्रिटेन के विशेषज्ञ एडवर्ड एंडरसन ने “इडली” को सबसे बोरिंग खाना बताया।

इस जवाब से सोशल मीडिया पर अलग-अलग टिप्पणी की जा रही है। कोई कह रहा है यह हमारी सभ्यता का अपमान है, तो किसी का कहना है कि यह हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बेटे ने इडली को बोरिंग बताए जाने पर ब्रिटेन प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा शुरू कर दिया है। 

ब्रिटेन प्रोफेसर एडवर्ड एंडरसन के जवाब को रीट्वीट करते हुए ईशान थरूर ने कहा ‘मुझे लगता है इस विषय में मैंने यह सबसे अपमानजनक विचार देखा है।’ इसी के साथ शशि थरूर ने अपने बेटे ईशान थरूर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “हां बेटा इस दुनिया में कुछ लोग वास्तव में बद – दिमाग होते हैं। सभ्यता हासिल करना आसान नहीं है। क्रिकेट और ओट्टंथुल्लल का मज़ा लो। इस बेचारे पर दया करो।”

आपको बता दें कि, एडवर्ड ने इडली को बोरिंग बताते हुए यह भी कहा था कि, मेरी पत्नी केरल से है। मुझे इडली के अलावा बाकी सभी दक्षिणी व्यंजन बेहद पसंद हैं। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इडली को लेकर बवाल मचाया गया।

इसके अलावा शशि थरूर के जवाब को सही ठहराते हुए पुष्पेश पंत ने कहा कि इडली संतुलित आहार है। यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। इसके अलावा राहुल वर्मा ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा, इडली का अपना कोई स्वाद नहीं होता। इसका स्वाद इसपर निर्भर करता है कि आप इडली को किस चीज़ के साथ खाते हैं। सांभर, चटनी, मटन आदि के साथ खाया जाता है और अलग-अलग स्वाद का आनंद उठाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here