कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग दंपति की मौत, दोनों ने कुछ पलों के अंतराल में ही तोड़ा दम।

देश, विदेश, शहर हो या गांव कोरोना का कहर हर जगह फैला हुआ है। देखा जाए तो पहले कोरोना संक्रमण की ज्यादा खबरें सिर्फ शहरों से ही आ रही थी। लेकिन अब गांव से भी कई कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं साथ ही, लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है।

ऐसी ही एक खबर उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के पल्ला गांव से आई है। एक बुर्जुग दंपत्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया उनका इलाज नॉयडे और ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में चल रहा था। दोनो अलग–अलग अस्पताल में भर्ती थे। दोनों को सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी और उन्होंने मंगलवार की दोपहर को दम तोड़ दिया।

गांव का तो हाल कुछ ऐसा हो गया है कि, मरीजों को उनकी बीमारी के बारे में पता चले उससे पहले ही उनकी मौत हो जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण हालात काफी नाजुक बने हुए हैं। आए दिन न जाने कितने ही लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

बता दें कि, रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने के कारण 75 वर्षीय गजराज भगत की पत्नी रामेश्वरी देवी की पत्नी को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई थी रामेश्वरी देवी। यह खबर सुन कर गजराज भगत की तबियत भी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें भी नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान रामेश्वरी देवी को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। यह खबर गजराज भगत को मिली। अपनी पत्नी की मौत की खबर सुन कर उन्हें दिल का दौरा पड़ गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

इस दुखद घड़ी में परिजनों ने मंगलवार की शाम को बुर्जुग दंपत्ति का दाह संस्कार किया। गांवों की स्थिति काफी खराब है। लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। जिले के आला अधिकारियों द्वारा गांवों का ब्यौरा लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here