कोरोना का टीका लगाने के ठीक 9 दिन बाद हुई मृत्यु, वैक्सीन पर संदेह

death-just-9-days-after-vaccination-of-corona-vaccine

भोपाल से एक वॉलंटियर को कोरोना टीका लगने के ठीक 9 दिन बाद मृत्यु की खबर आई है। जिसके कारण परिवार वालों ने कई सवाल उठाये है। ऐसे में भारत बायोटेक पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं। हालांकि प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि, मौत का कारण भारत बायोटेक से संबंधित नहीं है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वॉलंटियर की शनिवार को कोरोना का टीका लगाने के 9 दिन बाद मौत हो गई। जिसके लिए तरह-तरह के सवाल परिजनों द्वारा उठाया जा रहे है। लेकिन आपको बता दें कम्पनी ने भारत बायोटेक का इससे सम्बंधित नहीं होने का खुलासा किया है।

भारत बायोटेक ने अपनी सफाई में बयान देते हुए कहा, साल 2020 में 21 दिसंबर को एक वॉलंटियर की मौत हो गई थी। अब इस घटना को तीसरे चरण के ट्रायल से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा मृतक वॉलंटियर के बेटे द्वारा गलत खबर पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर तक पहुंचाई गई है। भारत बायोटेक ने इस बात को खारिज करते हुए अपना बयान दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को अपनी सहानुभूति भी व्यक्ति की। कंपनी ने आगे बताया की मृतक ने कोरोना टीका ट्रायल में वॉलंटियर की तरह भागीदारी दी थी। उन्होंने वॉलंटियर के सभी नामांकन दर्ज किये थे। वॉलंटियर को डोज देने के बाद पूरी निगरानी में रखा गया था। टीका लगने के लगभग 7 दिनों बाद जांच की रिपोर्ट आई थी। जिसमें शख्स बिल्कुल स्वस्थ पाया गया था। 

मृतक वॉलंटियर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत कारण कार्डियो रेस्पिरेटरी फेलियर बताया जा रहा है। जिसके बाद भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि वॉलंटियर को वैक्सीन दिया गया था या फिर प्लेसिबो। इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। जानकारी के लिए आपको बता दें, वॉलंटियर भोपाल के रहने वाले दीपक मरावी थे। कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान टीका लगाया गया था। जिसके 9 दिन बाद वॉलंटियर की मौत हो गई थी। परिजनों ने कई सवाल खड़े किए थे। भोपाल पुलिस जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here