जाने आज हुई सर्वदलीय बैठक पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा।

rajnath-singh-defance-minister-india

जाने आज हुई सर्वदलीय बैठक पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा।

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलएसी पर उत्पन स्थिति के मदेनजर सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस समेत लगभग सभी राजनीतिक दलों ने भाग लिया वहीं आम आदमी पार्टी ओर राष्ट्रीय जनता दल को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए तथा उनके द्वारा दिए गए सुझवों पर भी गौर किया गया।

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज हुई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों को फिर से आश्वस्त किया है कि भारत की सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। सेनाओं को यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है। उन्होंने आज सार्वजनिक रूप से पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि मतभेदों के बावजूद देश में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर आम सहमति और एकजुटता की परम्परा रही है। आज की यह बैठक इसी लोकतांत्रिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए की गयी थी। बैठक में भाग लेने और अपने विचारों से अवगत कराने के लिए सभी दलों के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here