बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा से ही अपने फैंस के दिलों पर राज करते आ रहे हैं। ऐसे में उनकी तबियत बिगड़ने की खबर, उनके फैंस को परेशान कर सकती है।
बता दें कि, बॉलिवुड के शहंशाह उर्फ अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिय अपनी तबियत खराब होने की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी अंदेशा दिया है की ऑपरेशन भी कराना पड़ सकता है। हालांकी उन्होंने साफ-साफ जानकारी नहीं दी है। उन्होंने हाल ही में अपने परिवार के सदस्यों के बारे में बात की थी। और किन फिल्मों में काम कर रहे हैं इसकी जानकारी दी थी। अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल ब्लॉग के जरिये अपने फैंस को बताया की, स्वास्थ्य ठीक नहीं है, अभी लिख नहीं सकता। अभी तक डॉक्टर द्वारा इलाज की प्रक्रिया पूरी हुई या नहीं इसकी जानकारी भी नहीं पता चल पाई है।
ब्लॉग देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:
https://tmblr.co/ZwrX5vZm_zgNCu00
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, उन्हें पिछले साल फिल्म गुलाबो सिताबों में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया था। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना भी अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई थी। दर्शकाें को पिक्चर काफी पसंद भी आई थी।
अमिताभ बच्चन आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं। शहंशाह उर्फ अमिताभ बच्चन विकास बहल की आने वाली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म ‘झुंड’ में नज़र आयेंगे जो की 18 जून को रिलीज होने वाली है। इसी के साथ बिग–बी फिल्म ‘चेहरे’ में भी अपनी अदाकारी के साथ नज़र आयेंगे। यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज करने का तय किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें, अमिताभ बच्चन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी मुख्य रूप से नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अभिनेता इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘शेहर’ में दिखेंगे।