काबुल राष्ट्रपति भवन में आतंकी हमला, बकरीद की नमाज के दौरान दागे रॉकेट।

अफगानिस्तान की राजधानी में बड़े धमाकों की गूंज। अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से तालिबान का आतंक आक्रोश पर। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल धमाकों की शोर से सहम उठी। मंगलवार की सुबह काबुल राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला। जिसके बाद से दहशत का माहौल है।

काबुल में हुए रॉकेट धमाके ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। राष्ट्रपति अशरफ गनी बकरीद की नमाज में शामिल हुए थे, उसी दौरान यह भयंकर हमला राष्ट्रपति भवन पर किया गया।

अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के जरिए खबर मिली है कि, यह हमला तकरीबन सुबह 8 बजे हुआ है। जिस स्थान पर यह हमला किया गया वह राष्ट्रपति भवन के बहुत ही करीब है। इस हमले के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस हमले का निशाना अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी हो सकते थे। 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि, मंगलवार की सुबह काबुल के राष्ट्रपति भवन और ग्रीन जोन इलाके के आसपास तीन रॉकेट दागे गए। यह हमला ईद की नमाज के दौरान किया गया था। बता दें कि, अफगान में काफ़ी लंबे समय से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष का दौर चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here