Surbhi Satcom, Noida में Soldering और IPQC की भारी भर्ती है।

surbhi-satcom-hiring
surbhi-satcom-hiring

Contact No 9716839082 सैलरी: 11000/- से 15000/- तक। दिल्ली, नोएडा और आस पास के लोग भी अप्लाई कर सकते है। Surbhi Satcom, D-23, D Block, Sector-11, Noida में Soldering और IPQC की भारी भर्ती है।
प्रिय कैंडिडेट, आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 06-September-2025 को सुबह 8:00 बजे Surbhi Satcom, D-23, D Block, Sector-11, Noida में Soldering और IPQC की भारी भर्ती है। जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:
सैलरी: 11000-15000/- तक। + EPF और ESI
ओ टी: लगता है। फूड एलाउंस मिलता है।
अटेंडेंस अवॉर्ड्स: 600/-
योग्यता: 10th, 12th (आधार कार्ड वाले भी आवेदन कर सकते हैं)
अलीगढ, कासगंज, बुलन्दशहर, सिकन्दराबाद, दादरी, एटा (लोकल के लोग भी अप्लाई करते हैं)
Note: यह भर्ती पूरी तरह से निःशुल्क है, इसीलिए किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं है तथा आपसे अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति को कोई शुल्क न दे, हमारी कंपनी किसी भी प्रकार के रुपए का लेन देन नही करती है। कोई भी व्यक्ति अगर इस प्रकार की गतिविधि में पकड़ा जाता है तो उस पर क़ानूनी कार्यवाही होगी।
इंटरव्यू के लिये आते समय कृपया अपना पुराना यूएन नंबर साथ लेकर आए या नया यूएन बना कर लाए। बिना यूएन के इंटरव्यू नहीं होगा।