संजय दत्त की लंग्स कैंसर से जंग, युवराज बोले फाइटर हैं आप।

Sanjay-Dutt-Cancer

संजय दत्त अस्पताल में भर्ती, सबसे पहले 8 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। उन्हें कोरोना संक्रमण होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन संजय दत्त की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट में लंग्स कैंसर जैसी बड़ी बीमारी सामने आई।

सबसे पहले 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसकी वज़ह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कोरोना का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दूसरे टेस्ट करवाए गए जिसकी रिपोर्ट में संजय दत्त को लंग कैंसर पुष्टि हुई है। हालांकि इस ख़बर के बारे में उनके परिवार वालों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। परन्तु संजय दत्त ने ख़ुद एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जा रहा हूँ।

संजय दत्त के कैंसर की ख़बर सुन कर उनके चाहने वाले लगातार उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआएँ कर रहे हैं। इसी के साथ फ़िल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने संजय दत्त का स्वास्थ्य जल्द ठीक हो ऐसी कामना करते हुए पोस्ट किये है। साथ ही युवराज सिंह, जो कि इस बीमारी से जूझ चके हैं और पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं ने संजय दत्त का हौसला बढ़ाया है।

युवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा, आप फाइटर हैं, रहे हैं और रहेंगे। मैं जानता हूं इसमें कितना दर्द होता, पर आप बहुत मज़बूत हैं, आप इसे सह लेंगे। मैं कामना करता हूँ आप जल्दी ठीक हो।

हम आपको बता दें कि संजय की फ़िल्म सड़क 2 के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। यह फ़िल्म 1991 की फ़िल्म सड़क से प्रेरित हैं। इस फ़िल्म का डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया है। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फ़िल्म 28 अगस्त को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

हालंकि संजय दत्त ने साफ़ कर दिया है कि वह मेडिकल छुट्टी ले रहे हैं। अभी संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here