लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने कहा “देश को मेक इन इंडिया के साथ मेक फ़ॉर वर्ल्ड को भी अपनाना है”

pm-modi

देश आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं बार लालकिले पर झंडा फहराया। उन्होंने अपने 86 मिनट के भाषण में आत्मनिर्भर, आत्मनिर्भर भारत, कोरोना संकट, आतंकवाद, रिफॉर्म, मध्यमवर्ग और कश्मीर का विशेष रूप से जिक्र किया।

लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने तिरंगा फहरा कर सभी देशवासियों को इस दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा कि , ” कोरोना इतनी बड़ी विपत्ति नहीं है कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को रोक पाए। कई लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं जताता हूं।” उन्होंने कहा कि, भले ही कोरोना काल ने हमें थोड़े समय के लिए रोका ,वो चुनौती बना, लेकिन इस कोरोना के बीच देश के 130 करोड़ लोगों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है।”

आजाद भारत की मानसिकता क्या होनी चाहिए ?इस प्रश्न को भी प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उठाया और कहा कि, ‘ वोकल फॉर लोकल। इस प्रश्न का सटीक जवाब होना चाहिए। हमें स्थानीय उत्पादों का गौरव गान करना चाहिए। ऐसा नहीं करेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं बढ़ेगी हम पर आंख उठाने की। हम मिलकर संकल्प लें कि 75 साल की तरफ जब हम बढ़ रहे हैं तो वोकल फॉर लोकल का मंत्र अपनाएं।’पूरे विश्व ने भारत के प्रधानमंत्री के भाषण को सुन कर जहां एक ओर देश की प्रगति का आकलन किया तो दूसरी ओर देश के समस्त नागरिकों की नजर प्रधानमंत्री के भाषण पर टिकी रहीं जहां प्रधानमंत्री ने देश की उपलब्धियों और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।तो दूसरी तरफ देश के विकास की भविष्य में क्या-क्या योजनाएं होंगी उसका भी विवरण दिया।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण नारे दिए । इस पूरे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 30 बार आत्मनिर्भर शब्द का जिक्र किया।उन्होंने कहा , ‘आत्मनिर्भर होने के लिए हमें “मेक इन इंडिया” के साथ-साथ “मेक फॉर वर्ल्ड” के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना होगा।’  उन्होंने कहा, दुनिया के अनेक बड़े उद्योग, भारत को दुनिया में सप्लाई चेन के तौर पर देख रहे हैं।