नई दिल्ली। दिल्ली के बिजवासन इलाके में लगी भयंकर आग। आग की लपटे ऊपर आसमान तक जाती नजर आई।
बुधवार 8 सितंबर की रात बिजवासन में भयंकर आग लग गई। यह आग एक पुराने समान, रद्दी और कबाड़ा रखे हुए दुकान में लगी थी। रद्दी दुकान में बहुत सारे टायर थे जिसके कारण आग की लपटे और ज्यादा बढ़ गई। हालांकि यह आग कैसे लगी इसके कारण का पता अब तक नहीं लग पाया है।
बिजवासन में लगी भीषण आग हादसा तकरीबन रात के 11 बजे के आस पास का है। आग लगने से आए पास के लोग मौके और जुट गए और पानी से आग बुझाने की कोशिश की गई।
बिजवासन में रद्दी की दुकान में भयंकर आग लगने पर आस पास के लोगों ने आनन फानन में पुलिस अधिकारियों को हादसे की ख़बर दी। साथ फायर ब्रिगेड वालों को भी सूचना पहुंचाई। अड़ोसी– पड़ोसी ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन आग काफी भयंकर रूप ले चुकी थी कि, इस पर काबू पाने में तकरीबन एक से डेढ़ घण्टे का समय लग गया।
आग के कारण आसमान में काले बादलों के जैसे धुआं छा गया। इस हादसे के दौरान सुखद ख़बर यह है कि, किसी व्यक्ति के जख्मी होने की कोई ख़बर नहीं मिली है। यह काफी राहत की बात है, जो इतने बड़े हादसे में किसी के जान माल को क्षति नहीं पहुंची है।
बता दें कि, पड़ोस की ऊंची बिल्डिंग में रहने वाले लोगों द्वारा उनकी छत से इस हादसे के दौरान का एक विडियो भी मिला है। इस विडियो में आग की ऊंची लपटे और आग से निकलता हुआ धुआं साफ दिखाई दे रहा है।
Soo sad