जम्मू कश्मीर बडगाम के मोचवा इलाके में हुए मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, एके–47 और पिस्तौल बरामद किए।

जम्मू कश्मीर के जिले बडगाम के मोचवा इलाके में 7 अगस्त शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों में हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी की हुई मौत। छानबीन के दौरान एके–47 और पिस्तौल बरामद किया गया। पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी ने बताया कि अभी जांच जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, फिलहाल मृत आतंकी की पहचान का पता नही चल सका है। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबल अपने काम में जुटे हुए हैं।  जानकारी मिली है कि, शुक्रवार के दिन भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भरी मुठभेड़ हुई थी।

शुक्रवार के दिन जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में सुरक्षाबल और आतंकी आमने सामने हुए थे। जिसमें दो आतंकी ढेर भी हो गए थे। जम्मू के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि, यह आतंकवादियों का एक समूह है, जिसमे तीन चार आतंकवादी शामिल है। इनमें से दो तो विदेशी आतंकवादी शामिल हैं। महानिदेशक ने सूचना दी कि, लगभग पिछले एक महीने से सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। और वन इलाकों में आतंकवादियों के समूह की तालाश जारी थी। 
बता दें कि, शनिवार 7 अगस्त को हुए मुठभेड़ के बाद अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here