राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप ने दस्तक दी। गुरुवार 28 जनवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि यह झटके काफी हल्के थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भकुंप की तीव्रता 2.8 रिक्टर स्केल के आस पास था। यह झटका पश्चिम दिल्ली के पास आया था। इस भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली की तरफ पाया गया था। धरती की सतह से लगभग 15 किलोमीटर की गहराई तक यह भूकंप का झटका मापा गया है। सुबह तकरीबन 9:15 बजे या झटका महसूस किया गया था। अच्छी खबर यह है कि, इस भूकंप के झटके से किसी भी तरह के जान माल की हानी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि साल 2020 में छोटे बड़े कई भूकंप के झटके मेहसूस किए गए हैं। आज फिर गुरुवार की सुबह भूकंप का झटका लोगों द्वारा मेहसूस किया गया। लेकिन अब लोगों ने इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया के मीमर्स ने बिना किसी देरी के मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तरह के मीम्स पढ़ कर खूब मजे ले रहे हैं साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज की तारीख़ में #earthquake ट्रेंड कर रहा है।
राजधानी दिल्ली में बार-बार भूकंप के झटके आने पर लोगों ने इसका काफी मजाक बनाया और इसका असर सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है। कई तरह के मीम्स #earthquake के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोगों ने मीम्स के जरिए सोशल मिडिया पर मजाक बनाया है। एक यूजर ने तो ट्विटर पर “राजपाल यादव की चीखती हुई फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, हम कोई मंदिर का घंटा है जो कोई भी आके बजा जाता है।” इतना ही नहीं और भी बहुत से ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने सोशल मिडिया पर मीम्स शेयर किए हैं।