भूखे शेर ने किया वाइल्ड लाइफ रिसर्चर पर हमला, शेर के कब्जे से बाल-बाल बचे।

lion-attacked-the-wild-life-researcher

दक्षिण अफ्रीका के बोट्सवाना के जंगल में पहुंचे वाइल्ड लाइफ रिसर्चर पर भूखे शेर ने किया हमला। बड़ी मशक्कत के बाद भूखे शेर के चुंगल से बच पाए वाइल्ड लाइफ रिसर्चर गोट्स नीफ।

आपको बता दें नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी से फंडेड वाइल्ड बर्ड ट्रस्ट के लगभग 8 लोग वाइल्ड लाइफ रिसर्चर के तौर पर जंगल पहुंचे थे। जिनमें से 32 साल के एक रिसर्चर गोट्स नीफ को अपनी जान बचाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जंगली भूखे शेर का शिकार बनते बनते बचे रिसर्चर नीफ। 

गौरतलब है कि वाइल्ड लाइफ रिसर्चर को जंगलों में कई तरह के जोखिम उठाने पड़ते हैं। कई बार हालात जान पर भी बन आती है। ऐसा ही एक वारदात हुई वाइल्ड लाइफ रिसर्चर गोट्स नीफ के साथ हुई। रात के तकरीबन डेढ़ बजे का समय था। नीफ को अपने टेंट के बाहर किसी जानवर की परछाई दिखी। खतरे की घंटी दिखते ही उन्होंने अपने बचाव के लिए टेंट के बाहर खड़े भूखे शेर को मुंह पर पूरी जोर लगाते हुए मुक्का मारा। भूखे शेर ने बिना किसी देरी के नीफ पर हमला कर दिया। शेर की पूरी कोशिश थी नीफ को खाने की। लेकिन नीफ ने अपनी पूरी ताकत लगा दी खुद को बचाने में। आपको बता दें, नीफ की चीखने की आवाज़ सुन डॉ वॉन अपने टेंट से बाहर निकल कर नीफ की मदद करने लगें। आपको बता दें, डॉ वॉन साउथ अफ्रीका के केपटाउन के रहने वाले हैं साथ ही वह वाइल्ड बर्ड ट्रस्ट के रिसर्च डायरेक्टर भी हैं। 

डॉ वॉन नीफ की मदद करने के लिए फौरन निकले। उनके पास सिर्फ उनकी हेड टॉर्च थी। भूखा शेर पूरी कोशिश में था कि वह नीफ को खा जाए। शेर नीफ़ के टेंट को उखाड़ने के कोशिश कर रहा था। डॉ वॉन ने बताया मैंने शेर को पेड़ की टहनियों से, हाथी की लीद फेंक कर शेर का ध्यान हटाने की कोशिश की लेकिन शेर पर किसी तरह का कोई असर नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ शेर ने अपना पंजा नीफ के ऊपर चढ़ा लिया था। नीफ अपनी जी जान से शेर को काबू करने की कोशिश में लगा हुआ था। डॉ वॉन ने बताया कि मैं शेर के थोड़ा पास जाकर उसपर लकड़ी से वार करने लगा लेकिन भूखे शेर को कोई असर नहीं हुआ। मैं और नीफ दोनों ही चिल्ला रहे थे। इसके बाद हमारे हेड रेंजर ने शेर के ऊपर फ़्लैश बैंगर से हमला किया। फ़्लैश बैंगर की वजह से काफी तेज़ लाइट चमकी जिससे शेर की आंखों पर कुछ सेकंड्स के लिए काफी जोर पड़ा। हालांकि इससे भी कुछ काम नहीं बन पाया शेर ने नीफ पर एक बार फिर हमला कर दिया।

डॉ वॉन ने बताया कि, इसके बाद मैने और हेड रेंजर ने लैंडक्रूजर गाड़ी से तीन चार बार हमला करने के लिए डराया तब जाकर शेर ने नीफ को छोड़ा और जंगल की तरफ भाग गया। हमने बिना किसी देरी के रिसर्चर गोट्स नीफ को अस्पताल में भर्ती कराया। नीफ को शेर के नुकीले दांतों कि वजह से काफी जगह चोट आई है। उनके कोहनी की हड्डी भी फ्रैक्चर हो चुकी है। उनका इलाज चल रहा है और धीरे-धीरे वह रिकवर भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here