दिल्ली के स्कूल अभी भी रहेंगे बंद, अगले आदेश पर जारी किए जाएंगे स्कूल खुलने के आदेश – मनीष सिसोदिया (उपमुख्यमंत्री)

delhi-schools-will-still-remain-closed

कोरोना वायरस से पिछले 8 महीने से पूरा विश्व जूझ रहा है। अब लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद भी कोरोना महामारी का असर कम होता नहीं दिख रहा है। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया था। जिसके बाद देश में कोरोना की स्तिथि को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया चलाई गई थी। अब तक विश्वभर की बंदी के बाद लगभग सभी जगह खोल दि गई हैं। हालांकि अभी शैक्षणिक स्तर पर किसी तरह की कोई रियायत नहीं बरती गई है न ही अब तक इसके संदर्भ में कोई दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा यह कहा गया है कि, जब तक अगला आदेश जारी नहीं होता तब तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि, मुझसे बहुत से अभिभावको और शिक्षको की बात हुई है, सभी का सुझाव है कि अभी स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए। 

मनीष सिसोदिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा, जब तक इस विषय में नए आदेश नहीं दिए जाते तब तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके नए दिशा निर्देश आते ही सूचित कर दिया जाएगा। तब तक के लिए बच्चों को शिक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही जारी रहेगी। इसके अलावा छात्रों के लिए खुशी की खबर यह है कि, इस सत्र से आईपी यूनिवर्सिटी में कुल 1330 सीटों में वृद्धि की गई है। 

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। पूरे देश में लगभग 8 महीने बीतने के बाद भी कोविड-19 पॉजिटिव केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी स्तिथि में बच्चों का स्कूल में इंटरेक्शन इस खतरे को और बढ़ा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here