कोरोना का कहर, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा केस, 250 लोगों की मौत।

more-than-50-thousand-cases-in-24-hours-250-people-killed-due-to-covid-19

साल 2020 से कोरोना का कहर पूरा देश झेल रहा है। हालांकि कुछ महीनों से कोरोना केस में काफी कमी आई थी। लेकीन अब दोबारा से संक्रमण के मामलों में वृद्धि आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आएं हैं। जिनमें से अब तक 250 की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बता दें, देश में पिछले 24 घंटे में 53470 करीब मामले सामने आएं हैं। पूरे देश में अब तक कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 395190 हो चुकी हैं। पूरे देश में कुल कोरोना केस 1,17,87,530 तक पहुंच गए है। कोरोना के कारण मृतकों की संख्या लगभग 160690 पहुंच गई है।

हालांकि कोरोना संक्रमण का कहर सभी राज्यों में नहीं फैला है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, तमिल नाडु, गुजरात और दिल्ली में इसका प्रकोप काफी ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। पूरे देश के लगभग 58 प्रतिशत केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं।

कोरोना संकर्मित मरीजों का पता लगाने के लिए सरकार ने कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी दिखाई है। बीते 24 घंटों में 10 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। कोरोना से बचने के लिए जरुरी गाइडलाइंस को सख्ती से फॉलो किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here