गृह मंत्री अमित शाह ऐम्स में भर्ती, बुखार की शिकायत।

amit-shah-health

हाल ही में ख़बर आई कि गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अमित शाह का इलाज़ मेदांता में चल रहा था। पिछले हफ्ते जांच में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

बता दें कि मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह को ऐम्स में भर्ती किया गया है। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, उनकी सेहत में सुधार हो गया था, जिसको देखते हुए डॉक्टर की सलाह से वह घर आ चुके थे। अस्पताल द्वारा बयान दिया गया है, अमित शाह पिछले कुछ दिनों से थकान और बदन दर्द से परेशान थे। साथ ही ऐम्स मीडिया एंड प्रोटोकोल की प्रमुख आरती विज ने अपने बयान में कहा कि अमित शाह पिछले तीन चार दिनों से बदन दर्द और थकान महसूस कर रहे थे। वह कोरोना नेगेटिव हैं। अभी उन्हें ऐम्स के पोस्ट कोविड केयर में भर्ती किया गया है। हालंकि वह बिल्कुल ठीक हैं और अस्पताल से ही काम कर रहे हैं।

55 वर्षीय अमित शाह कोरोना नेगेटिव होने के बाद चिकित्सक की सलाह से डिस्चार्ज किए गए थे। अमिता शाह का इलाज़ गुड़गांव के मेदांता में चल रहा था। उन्होंने 14 अगस्त को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा “डॉक्टर की सलाह से मैं घर आ गया हूँ, अभी मुझे आइसोलेशन में ही रहना है”। 15 अगस्त को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृहमंत्री अमितशाह ने अपने घर पर ही ध्वाजारोहण किया था।

कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में ज़रूरी है कि सावधानी का विशेष ध्यान रखा जाए।