ड्रिप न चढ़ने के कारण मरीज की मौत, ड्यूटी के दौरान सो रहा था स्टाफ।

उत्तर प्रदेश के बांदा से लापरवाही की एक दुखद घटना सामने आई है। जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से मरीज की मौत।

भर्ती मरीज की देखरेख करने के समय नर्सिंग स्टाफ का एक सदस्य कूलर चलाकर मदमस्त सोता रहा। दरअसल मरीज का जिम्मा जिस स्टाफ पर था, वह ड्यूटी रूम को अंदर से बंद करके बेखबर सोता रहा। उसकी इस संवेदनहीन हरकत के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया।

इसकी ख़बर मरीज के परिजनों द्वारा प्राप्त हुई। नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी के समय अंदर से बर्न वार्ड का रूम लॉक करके सो रहा था। परिजनों द्वारा काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी कर्मचारी ने रूम नहीं खोला। परिजनों ने इस लापरवाही का विडियो भी बनाया है। तकरीबन तीन मिनट की यह विडियो बनाई गई है। और इस वीडियो साफ देखा जा सकता है कि, कर्मचारी बेफिक्र कूलर चलाकर सो रहा है।

परिजनों ने आरोपी स्टाफ को सजा दिलवाने की मांग अधिकारियों से की है। उनका कहना है कि, ऐसी लापरवाही के लिए दोषी को सजा जरूर मिलनी चाहिए।

परिजनों ने बताया कि, रात के लगभग 12 के करीब मरीज को ड्रिप चढ़ाई जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि मेडिकल ड्युटी का कर्मचारी अंदर से रूम लॉक करके सो गया। काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई लेकिन कर्मचारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इसी क्रम में इलाज के अभाव में मरीज की मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं परिजनों का कहना है कि, हमने लगभग हर छोटे और बड़े स्टाफ को मदद के लिए मिन्नतें की लेकिन किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पाई।

दूसरी तरफ अपने मेडिकल स्टाफ की लापरवाही पर किए सवालों से अस्पताल के अधिकारी नजरें चुरा रहे हैं। हालांकि जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर उदयभान ने कहा कि, दोषी के खिलाफ बराबर जांच की जायेगी और निलंबित करने की प्रक्रिया पर भी कार्यवाही की जायेगी। डॉक्टर का कहना परिजनों ने मुझे कॉल नहीं किया, वरना मैं उसी दौरान उनकी सहायता के लिए तत्पर रहता। मेरा फोन हमेशा चालू कंडीशन में रहता है। लेकिन दोषी पर कार्यवाही कर दंडित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here