9 वर्ष के बच्चे के साथ खौफनाक वारदात, किडनैप कर जिंदा जलाया ।

child-burned-alive-in-telangana

तेलंगाना से एक बड़ी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना राजधानी हैदरबाद से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ मेहबूबाबाद की है। यहीं के इलाके में एक 9 साल के बच्चे को किडनैप किया गया। बाद में फिरौती की रकम की मांग की गई और बच्चे को बेरहमी से जिंदा जला दिया गया।

इस दर्दनाक अपराध को रविवार 18 अक्टूबर को अंजाम दिया गया था। 9 साल का मासूम बच्चा दीक्षित रेड्डी शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए बाहर गया था। तभी वहां उसका पड़ोसी और एक मैकेनिक मांडा सागर ने मिलकर बच्चे को बाइक पे घुमाने का बहाना कर किडनैप कर लिया।

दीक्षित को अगवा करने बाद पड़ोसी युवक और मैकेनिक बच्चे को कहीं दूर ले गये और बांध दिया। काफी देर तक घर ना लौटने पर परिजन चिंतित हो गये और पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिसकर्मी बच्चे की तलाश में जुट गए थे। छानबीन के लगभग 4 दिन बाद 22 अक्टूबर को मासूम दीक्षित की लाश पुलिस को बरामद हुई। इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया है।

जानकारी मिली है कि, 9 वर्षीय बच्चा मैकेनिक को जानता था इसीलिए वह उसके साथ बाइक की सवारी के लिए तैयार हो गया। हालांकि अपराधी ने बच्चे को अगवा करने से पहले इसके बाद होने वाली वारदात के बारे में नहीं सोचा था। अपराधी ने परिजनों को फोन कर 45 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। शातिर मैकेनिक और पड़ोसी युवक ने स्काइप के जरिए कॉल किया था, ताकि उन तक पहुंच पाना मुश्किल हो। आपको बता दें, अपराधियों को जब इस बात का अंदेशा हुआ की बच्चा मुझे पहचानता है, इसे छोड़ना खतरे से खाली नहीं होगा, तो मैकेनिक और पड़ोसी युवक ने मिलकर बच्चे पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं इंटरनेट कॉल के जरिए बच्चे की हत्या के बाद भी फिरौती की रकम के लिए परिजनों को फोन कर परेशान करते रहे।

दीक्षित रेड्डी पत्रकार रंजीत रेड्डी का बेटा था। रंजीत टीवी पर पत्रकारिता का काम करता था। तकरीबन 18 बार फिरौती की रकम के लिए परिवार वालों को स्काइप से कॉल किया गया है। परिवार वाले जब रुपयों और ज्वेलरी का इंतजाम कर अपराधियों को रुपए देने के लिए गए तो किडनैपर्स बताई गई जगह पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने दोबारा इंटरनेट के जरिए कॉल किया ताकि इस बात का पता कर सकें की रुपय सचमुच में लाएं हैं या नहीं। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने आईपी एड्रेस के जरिए अपराधियों को अपने गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद पूछताछ कर बच्चे की अधजली लाश को बरामद किया गया।

इस वारदात ने बच्चे के परिवार वालों को शोक में डाल दिया है। अपराधियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही सख्ती से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here