इपीएफओ ने मेंबर्स के लिए शुरू की ऑनलाइन इ नॉमिनेशन की सुविधा। जाने कैसे करे इ नॉमिनेशन।

आईये जानते हैं क्या है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ऑनलाइन इ नॉमिनेशन प्रक्रिया।

कर्मचारी भविष्य निधि योजना अथवा कर्मचारी पेंशन योजना के अंतर्गत इससे जुड़े सदस्यों को नामांकन दर्ज कराना होता है। इस योजना के अंतर्गत इपीएफ मेंबर्स उन लोगों का विवरण देना होता हैं, जिन्हे इपीएफ मेंबर्स की मृत्यु होने की स्थिति में भविष्य निद्धि (EPF) अथवा पेंशन व बीमा का लाभ मिल सके हैं।

हालाँकि पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को इसके लाभ के लिए नामांकन हार्ड कॉपी फॉर्म-2 के माध्यम से ई.पी.एफ.ओ. कार्यालय में जाकर जमा करना होता था। लेकिन भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ योजना के तहत आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी।

नामांकन दर्ज करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया किये जाने से लाभार्थी अब आसानी से घर बैठे ही कुछ मिनटों में ही अपना नॉमिनेशन ई-फॉर्म के द्वारा भर के जमा कर सकते हैं।

ई- नॉमिनेशन के कई सरे फायदे भी हैं।

1. ई- नॉमिनेशन की मदद से कोरोना काल में सुरक्षित घर पर रह कर अपना नामाकंन दर्ज किया जा सकता है। अनावश्यक बहार जाने और भीड़ भाड़ में जाने से बचा जा सकता है।

2. इसके अलावा बेवजह के कई सारे कागजी दस्तावेज जमा नहीं करने होंगे। डाक्यूमेंट्स खोने और फटने का कोई डर भी नहीं होगा।

3. परिवार के अन्य सदस्यों का नाम दर्ज कर उन्हें भी हिस्सा दिया जा सकता है।

4. नामांकन में घर बैठे ही बदलाव किये जा सकते हैं। कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

5. इसके अलावा अगर कर्मचारी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो, नामित व्यकित घर पर ही इंटरनेट के जरिये पी एफ, पेंशन व ई. डी. एल. आई. की मांग कर सकते हैं।

आईये जानते हैं नामांकन दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में:-

1. सबसे पहले ईपीएफओ के सदस्य को ई-सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है।

2. इसके बाद UAN और पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करें।

3. फिर “view – profile” में जाकर अपनी फोटो अपलोड करें। (फोटो साइज: 100 KB और 3.5 cm * 4.5 cm)

4. इसके बाद ‘मैनेज’ ऑप्शन पर जायें और ई-नॉमिनेशन को चुने।

5. अपने परिवारों के नामित व्यक्तियों का विवरण (नाम, आधार संख्या, फोटो, बैंक खता विवरण, जन्मतिथि आदि दर्ज करें और “सेव फॅमिली डिटेल्स” पर क्लिक करें।

6. फिर नामित व्यक्ति का हिस्सा प्रतिशत में दर्ज करें और ” सेव EPF नॉमिनेशन” पर क्लिक करें।

7. इसके बाद “E-Sign” का ऑप्शन चुने और वर्चुअल आईडी यानी की आधार के जरिये ओटीपी जेनेरेट करें।

8. आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल पर आये ओटीपी को दर्ज करें। आपकी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके अलावा किसी तरह की कोई कठिनाई आये तो आप ई पी एफ ओ के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। या https://www.epfigms.gov.in/ पर भी संपर्क कर सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here