दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिज़ाज, बारिश ओर तेज हवाओं के बाद मौसम हुआ सुहाना।

rain-in-delhi-ncr-noida

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बदला मौसम (Weather) का मिज़ाज, बारिश ओर तेज हवाओं के बाद मौसम हुआ सुहाना।

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोग पिछले एक दो हफ्तों से बढ़ती गर्मी से काफी त्रस्त थे और तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी। मौसम विभाग को दिल्ली (Delhi) में तापमान में आये इस उछाल की वजह से रेड अलर्ट भी जारी करना पड़ा था और लोगों को घरो में रहने की सलाह भी दी और कहा की आवश्यक न हो तो दोपहर के समय घर से बाहर न निकले अगर निकला भी पड़े तो नियमित रूप से पानी पीते रहे और सर को कपडे से धाक कर या छाता लेकर ही घर से बाहर निकले। लोगो को तेज़ गर्मी के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था और दुपहर के समय में तो लू भी चल रही थी।

लेकिन पिछले दो से तीन दिनों से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में मौसम ने अपनी करवट बदली है और तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी है। आज पुरे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बारिश के साथ तेज हवाएँ भी चली जिस से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया। जगह जगह पर लोग बदले मौसम के मिज़ाज़ का लुफ्त उठाते नजर आये।

मौसम में आये इस बदलाव को देख कर लगता है कि आने वाले दो से तीन दिन तक मौसम ऐसे ही सुहाना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here