क्या वानखेड़े स्टेडियम बनने जा रहा है क्वारंटाइन सेण्टर? बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखा पत्र।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पत्र लिखकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह किया है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम को अस्थयी तोर पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को सौंप दे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) वानखेड़े वानखेड़े स्टेडियम को अपने आपातकालीन कर्मचारयों तथा COVID-19 के ऐसे रोगी जिनमे इस वायरस के कोई लक्षण नहीं हो के लिए क्वारंटाइन सेण्टर के तोर पर प्रयोग करना चाहता है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल 2011 को अपना दूसरा एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीता था। इसी स्टेडियम में भारतीय टीम विश्व की पहली ऐसी टीम बनी जिसने वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए अपने होम ग्राउंड पर वर्ल्ड कप जीता हो। इससे पहले किसी ओर देश की टीम ये कारनामा करने में सफल नहीं रही।