भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना को दिया गया अंजाम। मात्र दो दिन की बच्ची के साथ इतनी भयावह वारदात को अंजाम दिया गया। बच्ची के छोटे से शरीर पर 100 से ज़्यादा बार पेचकस से चोट दी गई।
यह घटना भोपाल के अयोध्या नगर से सामने आई है। दो दिन की बच्ची किसी की हैवानियत की शिकार हो गई। बहुत ही ज़्यादा बेरहमी के साथ मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची के शव को कपड़े से लपेट कर एक मंदिर के पास फेंक दिया गया। आस पास के लोगों ने बच्ची के शव को देख के पुलिस को सूचना दी। हालांकि शव को देख स्थानीय लोग भी सहम से गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बच्ची का शव देखा तो, पुलिस भी शव देख कर दंग रह गई। फिलहाल अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है।
पहले तो अनुमान लगाया जा रहा था कि बच्ची की यह हालत किसी जानवर ने की होगी। परंतु डॉक्टर ने ऑटोप्सी सर्जरी के बाद इस बात को स्पष्ट किया कि बच्ची के मासूम शरीर पर लगभग 100 से ज़्यादा बार स्क्रू ड्राइवर घोंपा गया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। डॉ का कहना है कि बच्ची का जन्म घर पे ही हुआ था।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना ने हज़ारों लोगों का दिल दहला दिया है। आपको बता दें नवजात बच्चियों की हत्या का यह लगभग तीसरा मामला है। इन हत्याओं को अभी हाल ही में अंजाम दिया गया है।