पत्नी के तानों से परेशान होकर पति को करनी पड़ी चोरी, पुलिस की गिरफ्त में आकर बताया चोरी करने का कारण।

man-in-gujrat-police-custody

गुजरात के सूरत से एक खबर सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी के तानों से तंग आकर चोरी करना शुरू कर दिया। अपने घर के कलेश से इस कदर परेशान हो गया था कि साधारण युवक बन गया बाइक चोर।

पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि सूरत के उतरान इलाके में ब्रिज के नीचे कई दिनों से काफी सारी बाइक खड़ी है। पुलिस जब सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो वहां से कई सारी बाइक ओर 38 साल का बलवंत चौहान पाया गया। पुलिस ने बलवंत चौहान से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान बलवंत ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे बहुत ताने मारती है। अपनी पत्नी के रोज रोज के कलेश से मैं तंग आ गया था और मैंने चोरी करना शुरू कर दिया।

बलवंत ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मैं एक हीरा कारखाने में हीरा तराशने का काम करता हूं। मेरी पत्नी मुझे रोजाना यह कह कर ताने मारती है कि तुम्हारा साढू भाई ज़्यादा पैसे कमाता है, तुम क्या करते हो। इस कारण हमारे घर में रोजाना लड़ाई झगड़ा होता रहता था। रोज रोज के इस झगड़े ओर तानों से मैं बहुत तंग आ गया था इसीलिए मैंने बाइक चुराना शुरू कर दिया। दोपहर को खाने के समय मैं रोजाना घर आता था इसी क्रम में साथ काम कर रहे कर्मचारियों कि बाइक चुराया करता था।

बलवंत ने अपने कारनामों को अपनी जुबानी बताते हुए कहा, मैं बाइक मास्टर चाबी का इस्तेमाल करके खोलता था और बाइक लेकर भाग जाता था। कई बाइक की आरसी बुक ओर कागज ना होने के कारण बाइक बिक नहीं पाती थी। जो बाइक बिक जाती थी उससे कमाए पैसे घर ले जाकर बीवी को दे देता था। पत्नी के पूछने पर उसे अपने बिजनेस का हवाला दे दिया करता था।

पुलिस ने बलवंत चौहान के पास से तकरीबन 30 बाइक बरामद की है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, क्राइम ब्रांच बलवंत से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है और इस बात की पुष्टि कर रही है कि कहीं बलवंत के साथ और भी लोग शामिल तो नहीं। साथ ही इसका भी खुलासा करवाएगी की कितने सालों से चोरी के काम में बलवंत जुड़ा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here