पति के गले में पट्टा बांध सड़क पर घूम रही थी महिला, पुलिस के पकड़ा

the-woman-was-carrying-her-husband-like-a-dog

हाल ही में एक अजब सी खबर सामने आई है। जिसमे एक महिला अपने पति के गले में पट्टा बांध कर सड़कों पर घूम रही थी। पुलिस के पकड़ लेने पर अपने पति को ही कुत्ता बना दिया। दरअसल यह खबर कनाडा के क्यूबेक राज्य की है। क्यूबेक में कोरोना वायरस के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान रात 8 बजे से सुबह के 5 बजे तक लोगों को आवजाही की इजाज़त नहीं है। हालांकि कुत्तों को टेहलाने की मंजूरी है। 

क्यूबेक में शनिवार के दिन एक 25 साल की महिला अपने पति, जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल है, के गले में कुत्ते का पट्टा बांध कर सड़कों पर घूम रही थी। उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू कि तब महिला ने अपने बचाव में कहा मैं कुत्ते को टेहला रही थी। गौरतलब है कि महिला अपने पति की ओर इशारा करके उसे कुत्ता बता रही थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा पति पत्नी के ऊपर लगभग 85-85 हज़ार रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।

जानकारी के लिए बता दें, क्यूबेक की स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला अपने पति को कुत्ता बनाकर सड़क पर घुमा रही थी। यह जानते हुए कि कर्फ्यू के दौरान बाहर जाने आने के लिए मंजूरी नहीं है। जिसके बाद पुलिस द्वारा कपल को पकड़ लिया गया। पति पत्नी ने पुलिस स्टेशन में पुलिस को सहयोग नहीं दिया। जिसके बाद दोनों पर 85 हज़ार रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। कपल ने जुर्माने की राशि भी कबूल कर ली है। क्यूबेक की पुलिस कर्फ्यू के दौरान अब तक 700 से ज़्यादा चलान भी लगा चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here