दुर्घटना महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास डोम्बिवली की है। खबर मिली है कि गुरुवार देर रात को अचानक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई।
मिली सूचना के आधार पर पता चला है कि डोम्बिवली में गिरी दो मंजिला बिल्डिंग में घटना के वक़्त लगभग 70 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। यह बिल्डिंग अचानक ही देर रात को गिर कर चूर-चूर हो गई। ऐसे में राहत की खबर यह है कि किसी के जान जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एक 18 वर्षीय लड़का देर रात मोबाइल फोन में वेब सीरीज देख रहा था। जिसने घटना के दौरान सबको आगाह किया और घर से लोगों को निकाला गया।
18 वर्षीय युवक कुणाल से बातचीत के दौरान पता चला कि वह देर रात वेब सीरीज देख रहा था। अचानक उसके घर की किचन की दीवार गिर गई। इसी क्रम में उसने बिना देरी किए शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग कुणाल की आवाज़ सुनकर बाहर निकलने लगे। इस तरह से सभी लोगों की जान बच गई।