SSC CGL 2020 परीक्षा अगस्त महीने में जारी किये जायेंगे, कुल 7,035 रिक्तियां भरी जाएंगी।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अपनी संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) की परीक्षा 13 से 24 अगस्त तक आयोजित करेगा। SSC CGL की परीक्षा चार चयन में होती है।  यह परीक्षा चार में से पहली चयन की परीक्षा है (TIER 1)। इसके आधार पर ही उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा के लिए चयनित किया जायेगा। आयोग 7,305 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

बता दें कि, SSC CGL 2020 की सूचना 2019 के दिसंबर महीने में जारी की गई थी। आयोग द्वारा उस समय तकरीबन 6,000 रिक्तियों को भरने की घोषणा दी थी। लेकिन फरवरी 2021 में आयोग ने अपडेट रिक्ति सूची जारी किया, जिसमें भरे जाने वाले पदों की संख्या कुल 7,305 कर दी गयी थी।

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक में इस परीक्षा के माध्यम से कुल 500 लेखा परीक्षक और 400 मंडल लेखाकार पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) में कुल 1216 केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कर असिस्टेंट के कुल 1,085 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

Check here for complete list of SSC CGL 2020 vacancies

SSC CGL 2020 के पहले चयन परीक्षा का एडमिट कार्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि यह SSC CGL परीक्षा का 2020 का संस्करण है। फिलहाल तक 2021 का परीक्षा संस्करण जारी नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here