राखी सावंत की माँ का चल रहा है इलाज, सलमान सोहेल को बोला शुक्रिया।

rakhi-sawant-thanks-to-salman-and-sohail

बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट बनी राखी सावंत ने अपनी काफी धमाकेदार परफार्मेंस दी थी। लेकीन अपनी परफार्मेंस के साथ-साथ वह अपनी माँ की तबियत की टेंशन में भी उलझी हुई थीं। खबर मिली है की पिछले कई दिनों से राखी की माँ बीमार हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बॉलिवुड डांसर और एक्ट्रेस राखी सावंत की मां कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है। मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

राखी सावंत ने अपनी परेशानियों और आर्थिक स्तिथि का जिक्र मीडिया के सामने कई बार किया है। राखी सावंत अपनी माँ के इलाज को लेकर भी काफ़ी परेशान थी। ऐसे में बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड के प्रसिद्ध ऐक्टर सालमन खान ने राखी की मदद की। कुछ दिन पहले ही सालमन खान ने राखी सावंत की मदद की थी। जिसके लिए राखी ने सलमान को थैंक यू भी कहा था। अब राखी की मां ने एक वीडियो बना कर सलमान खान को स्पेशल थैंक्स बोला है। 

इस वीडियो के जरिय राखी की माँ जया ने सलमान और सोहेल का शुक्रियादा किया है। उन्होंने कहा, “सालमन और सोहेल बेटा बहुत शुक्रिया। मैं अभी अस्पताल में हूं। मेरा ईलाज चल रहा है। मेरे चार कीमोथेरेपी सेशन हो चुके हैं। दो कीमोथेरेपी सेशन अभी बाकी है। इसके बाद मेरा ऑपरेशन होगा। मैं आप दोनों की सफ़लता की दुआ करती हूं। भगवान आपके सारे सपने पूरे करेंगे। ईश्वर आपके साथ है।” इस तरह से जया ने स्पेशल तरीके से शुक्रिया कहा।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:

https://www.instagram.com/p/CLuBEGbA7_p/

राखी सावंत ने अपनी माँ का बनाया हुआ वीडियो पैपराजी को देते हुए बताया और कहा ये मेरी मां का स्पेशल थैंक्स वीडियो है सलमान और सोहेल के लिए। इसके आलावा बिग बॉस में राखी के सपोर्ट में खड़े रहने वाले बिंदु दारा सिंह ने राखी की माँ की अच्छे सेहत के लिए कामना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here