पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी ने जारी किया नोटिस, फ्लैट ऑनर्स में नोटिस को लेकर रोष।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी ने फ्लैट ऑनर्स के लिए जारी किया नोटिस। जिसको लेकर फ्लैट ओनर काफी रोष में हैं।

दरसल कुछ निवासी अक्सर अपनी गाड़ियों को गलत पार्किंग एरिया में पार्क कर देते हैं। जिसके कारण कई दिक्कतें सामने आती हैं। इसके बाद पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी के फैसिलिटी मैनेजमेंट टीम ने मिल कर एक नियम के साथ नोटिस जारी करते हुए सभी फ्लैट निवासियों के पास सूचना भेजी है।

इस नोटिस के अंतर्गत बताया गया है कि, अगर कोई भी गाड़ी गलत पार्किंग स्लॉट में खड़ी पाई गई तो उसे सिक्योरिटी टीम लॉक कर देगी। गाड़ी लॉक करने के साथ–साथ जुर्माना भी लगाया गया है। 

गलत पार्किंग एरिया पर गाड़ी पार्क करने पर गाड़ी को सिक्योरिटी द्वारा लॉक कर दिया जाएगा इसके अलावा 250 रुपए प्लस जीएसटी के साथ जुर्माने की रकम का भुगतान करना पड़ेगा। अगर दोबारा किसी गलत पार्किंग एरिया पर गाड़ी पार्क की गई तो, इसके लिए 500 रुपए के साथ जीएसटी जोड़ कर जुर्माना भरना पड़ेगा। तीसरी बार गलत स्लॉट में पार्किंग करने पर 1000 रुपए प्लस जीएसटी लगाकर भुगतान करना पड़ेगा।

नोटिस में यह भी बताया गया कि, जुर्माने की राशि गाड़ी बिना किसी देरी के जमा करना होगा नहीं तो गाड़ी लॉक रहेगी। जुर्माने का भुगतान कैश में नहीं किया जाएगा। केवल ऑनलाइन पेमेंट या डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ही पेनल्टी चार्ज लिया जाएगा।

सोसाइटी के फैसिलिटी मैनेजमेंट का कहना है यह नियम इसलिए लागू किया जा रहा है ताकि, लोग गलत पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी पार्क न करें। साथ ही जो फ्लैट ऑनर्स को धन्यवाद दिया जो इस नियम का पालन करने के लिए सहमत हैं।

हालांकि फ्लैट निवासी इस नियम को लेकर काफ़ी आवेश में हैं और इस नियम को निरस्त करने की कोशिश में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here