1 अप्रैल से कोरोना के वैक्सीन लगा सकेंगे 45 वर्ष से अधिक के लोग, कराएं अपना रजिस्ट्रेशन।

preparations-for-the-vaccination-of-the-corona-vaccine-have-been-completed

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह से बचाव किये जा रहें है। इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन का दौर भी शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी तक सभी कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को हो वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन अब 45 साल की उम्र से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीनेशन करवा सकेंगे। 

इस सूचना की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण द्वारा मंगलवार के दिन जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई। उन्होंने बताया कि, उक्त व्यक्ति पास के किसी भी वैक्सीनेशन केंद्र में जाके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह रजिट्रेशन 45 वर्ष से अधिक वर्ष के सभी लोगों के लिए होगा। 

आप वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। इसके लिए आप cowin.gov.in पर जाकर भी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके अलावा आप वैक्सिनेशन केन्द्र पर दोपहर 3 बजे के बाद जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

कोरोना संक्रमण की बात करें तो, इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा देखने को मिला है। राष्ट्रिय औसत से अधिक पॉजिटिविटी रेट महाराष्ट्र में जोकि लगभग 22% प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक राष्ट्रिय पॉजिटिविटी रेट 5.5% के करीब है। वहीं पंजाब में यह रेट 8.80% तक पहुंच चुका है। इसकी जानकारी राजेश भूषण ने दी। बाकी कई राज्यों में भी कोरोना का कहर बरकरार है। जिसके कारण केंद्रीय सरकार ने कोरोना जांच की संख्या भी तेजी से बढ़ा दी है।

जानकारी के लिए बता दें, कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पुणे, अहमदनगर, मुंबई, ठाणे, नासिक, बेंगलेरू, दिल्ली, आदि जिले शामिल है। हालांकि बढ़ते संक्रमित केस पर काबू पाने के लिए बचाव के सभी गाइडलाइंस सख्ती से अनुपालन में लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here