कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच काफी भारी बहस शुरू हो गई है। एक तरफ किसानो का आंदोलन पिछले 7 दिनों से जारी हैं। तो दूसरी तरफ कंगना और दिलजीत के बीच अलग ही झड़प शुरू हो गई है।
कृषि नियमों के विरुद्ध किए गए आंदोलन को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्तालाप काफी दिनों से चल रही है। लगातार चल रही इस बातचीत के दौरान ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट का असर कुछ इस तरह हुआ कि पंजाब के बहुत ही प्रसिद्ध गायक- अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच भारी तू-तू – मैं-मैं शुरू हो गई।
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने बीते कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। जिसमे उन्होंने किसान आंदोलन में बैठी एक दादी के ऊपर टिप्पणी कर, उन्हें शाहीन बाग वाली बिलकिस बानो बताया था। हालांकि इस बात का विरोध करने पर उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया था। लेकिन इस पोस्ट के जवाब में दिलजीत दोसांझ ने बुजुर्ग महिला की एक वीडियो शेयर की और कंगना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ये सुन लो सबूत के साथ, इन्सान को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए।”
इस ट्वीट पर कंगना दिलजीत को तीखे वार करते हुए कहती हैं, “ओ करण जोहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी वहीं किसान आंदोलन में एमएसपी के लिए प्रोटेस्ट कर रही हैं। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं हूं। ये क्या ड्रामा चलाया हुआ है तुम लोगों ने, इसे अभी बंद करो!”
ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ, कंगना के तीखे बोल सुन के दिलजीत ने भी कंगना को मुंह तोड़ जवाब दिया,”तूने जितने लोगों के साथ काम किया है तू उनकी पालतू होगी? फिर तो लिस्ट काफी लंबी हो जाएगी मालिको की?, ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं। झूठ बोलना और लोगों के इमोशंस के साथ खेलना आपको काफी अच्छे से पता है।”
इस बात को और आगे बढ़ते हुए कंगना ने दिलजीत की इस ट्वीट पर कहा, “ओ चमचे तू चल निकल, तू जिनकी चाट चाट के कमाता है, मैं उनकी रोज़ बजाती हूं। ज़्यादा उछल मत, मैं कंगना रनौत हूं, तेरे जैसी चमची नहीं।”
आपको बता दें, अभिनेत्री कंगना और सिंगर दिलजीत के बीच बातों की जंग बुधवार से जारी है। किसान आंदोलन से उठा ये मुद्दा एक दूसरे के बॉलीवुड कैरियर के तानों में बदल गया। कंगना और दिलजीत के इस ट्विटर वॉर के बाद से सोशल मीडिया पर काफी मिम्स वायरल हो रहे हैं। साथ ही अभिनेत्री कंगना रनौत को काफी ट्रॉल किया जा रहा है।